शीघ्र शुरू हो स्वीकृत सड़कों का निर्माण

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद ने क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे सड़क निर्माण कार्यों को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को स्वीकृत सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्यों में मानकों और गुणवत्ता का ध्यान रखने की बात कही। बैराज स्थित कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष ने बापू ग्राम, मीरा नगर और अमित ग्राम में पूर्ण हुए सड़क निर्माण कार्यों को लेकर निर्माण विभाग के अधिकारियों से साथ समीक्षा की। उन्होंने रायवाला, बीसफुटी, खैरी कला, शिवाजी नगर, गुमानीवाला, खांडगांव आदि में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने ऋषिकेश विस क्षेत्र के अंतर्गत जो भी सड़कें स्वीकृत हो चुकी हैं उन्हें शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एम्स रोड पर नमामि गंगे के तहत सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़क का निर्माण शीघ्र किए जाने की बात कही। बैठक में लोनिवि के अधिकारियों ने क्षेत्र में निर्माणाधीन और निर्मित हो चुकी सड़कों का ब्यौरा दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्माण कार्यों पर कड़ी निगरानी रखने और गुणवत्तापरक निर्माण समय से पूरा कराए जाने की बात कही। इस अवसर पर पीएन चौधरी, विपुल सैनी आदि मौजूद थे